बोकारो : चीरा चास के रामनगर कॉलोनी में मुस्कान अस्पताल के पास अज्ञात अपराधियों ने फायर बिग्रेड विभाग में ड्राइवर का काम कर रहे मोनू की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा मौके से फरार हो गया। मृतक मोनू बिहार के भागलपुर में अग्निशमन विभाग में चालक का काम करता था।
मोनू होली की छुट्टी में चीरा चास के बसेरा स्थित अपने पिता के घर आया था और होली के दिन रामनगर कॉलोनी स्थित अपने बहन के घर जा रहा था तभी रास्ते में चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।