रांची: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर पीएमएलए की विशेष अदालत 13 मई को फैसला सुनायेगा। हेमंत सोरेन की जमानत पर कोर्ट क्या फैसला लेता है इसपर राजनीतिक गलियारों में सबकी नजर है क्योकि उसी दिन झारखंड में वोटिंग होनी है। इसके बाद झारखंड में तीन चरण का चुनाव और शेष रह जाएगा।
हेमंत सोरेन रांची पीएमएलए कोर्ट के अलावा झारखंड हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी जमानत को लेकर अर्जी लगाई हुई है। इससे पहले रांची के पीएमएलए कोर्ट में 4 मई को हेमंत सोरेन और ईडी की ओर से अधिवक्ताओं ने एक घंटे तक बहस की थी इसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। बड़गाई अंचल की जमीन मामले में ईडी ने 31 जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके सरकारी आवास से पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। अभी हेमंत सोरेन रांची के बिरसा मुंडा जेल में है। अपने बड़े चाचा के निधन के बाद उनके श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए कोर्ट ने उन्हे एक दिन का पैरोल दिया था, 100 दिनों के बाद हेमंत सोरेन जेल से निकले और अपने पैतृक गांव रामगढ़ जिले के नेमरा नये जहां वो अलग ही लूक में नजर आये थे। उनके नये रूप की तुलना शिबू सोरेन से की जाने लगी।