लोहरदगा: 67वीं राज्यस्तरीय एथेलेटिक्स मीट का सफल आयोजन जिला एथेलेटिक्स एसोशिएशन लोहरदगा के तत्वावधान में स्थानीय ललित नारायण स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राधा कृष्ण किशोर वित्त मंत्री झारखंड सरकार को उर्स लाइन शिक्षिका प्रशिक्षण महाविद्यालय की छात्राओं तथा आदिवासी नृत्य के साथ कला उत्सव कमिटी द्वारा पारंपरिक रीति रिवाज के साथ स्वागत करते हुए मंच तक लाया गया। मंत्री द्वारा स्वर्गीय शिव प्रसाद साहू के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने विचार व्यक्त करते हुए बतलाया कि खेल में अनुशासन होना आवश्यक है, लोहरदगा को मैं अपना परिवार जैसा समझता हुँ चुंकि मेरे बड़े भाई शिव प्रसाद साहू का पलामू से गहरा और पारिवारिक अच्छा रिस्ता रहा है इसलिए पूरा पलामू लोहरदगा को अपना छोटा भाई समझता है, धीरज प्रसाद साहू और इनका परिवार द्वारा झारखण्ड के सबसे पुराना एथलेटिक मीट का आयोजन का गवाह बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है, मैं लोहरदगा जिला के तमाम लोगों को आश्वास्त करना चाहता हुँ की लोहरदगा की कोई भी समस्या होंगी मैं उसे पूर्ण कराने की गारंटी देता हुँ उन्होंने एथलेटिक ग्राउंड बनाने निमित्त आवश्यक कार्यवाई करूँगा और एक अच्छा खेल स्टेडियम दूंगा, उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन में रहने की प्रेरणा देते हुए कहा की खेल और खिलाडी अनुशासन से ही आगे बढ़ते है |
प्रयागराज महाकुंभ के मेला क्षेत्र में लगी आग, 250 टेंट जलकर हुए खाक, सिलेंडर ब्लास्ट से गीता प्रेस का कैंप जलकर स्वाहा
इस अवसर पर पूर्व राज्य सभा सांसद सह जिला एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज प्रसाद साहू ने कहा की मेरा जन्म भूमि और कर्म भूमि लोहरदगा रहा हुँ और मैं लोहरदगा को खेल हब बनाना चाहता हुँ, उन्होंने वित्त मंत्री से आग्रह किया की ललित नारायण स्टेडियम का जीर्णोद्धार कराने और स्टेडियम का कायाकल्प कराने का आग्रह किया साथ ही उन्होंने कहा की खेल और शिक्षा से सबकुछ हासिल किया जा सकता है | धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आयोजन सचिव संजय कुमार साहू द्वारा किया गया |
प्रवीण प्रभाकर की हुई घर वापसी, सुदेश महतो ने दिलाई AJSU की सदस्यता
खेल कूद आयोजन को सफल बनाने में संजय साहू, सैफाली साहू, सबिता साहू, साईमा साहू, भावना साहू, दुर्गेश साहू, सौरभ साहू, रीना कुमारी अध्यक्ष जिला परिषद, फुलझरी देवी प्रमुख सेन्हा, निशीथ जायसवाल, संजय बर्मन, राजकिशोर महतो, ऑफिशल अरुण राम, रश्मि खेस, संध्या सिंह, जोहरा जमाल, मुमताज अहमद, मुरारी गोस्वाम, नसीम अख्तर, नईम खलीफा, दिनेश साहू, साबिर हुसैन, तकनीकी पदाधिकारी अनवर हुसैन, अजय प्रसाद, सोमा उरांव, राकेश सिंह, एम वी राव, अभिजीत पात्रा, मोहम्मद कमरुद्दीन, मिथिलेश सिंह, पिंटू सिंह, जयश्री गोराई, सागर, नवीन कुमार, लक्ष्मण राम, सुनील यादव, क्यूंम खान, तबारक अंसारी, अजय अग्रवाल, नम्रता भगत, मुमताज़ अहमद,मो.मानिरुद्दीन, फराज अहमद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।
बिहार से झारखंड बुलाकर दो दोस्तों ने किया ठेकेदार दोस्त का अपहरण, मांगी 50 लाख की फिरौती
3000मीटर रेस जूनियर बालक प्रथम सोनू मिंज नवांटांर, द्वितीय रोहित कच्छप धुर्वा, मुकेश कुमार जमशेदपुर, जूनियर बालिका क्रांति कुमारी लोहरदगा, द्वितीय अनीशा बागे गुमला, तृतीय वर्षा रवाणी धनबाद, पुरुष वर्ग प्रथम रामविलास पासवान गुमला, द्वितीय आकाश उरांव धुर्वा, तृतीया रोशन कुमार रविदास रांची, महिला वर्ग प्रथम आयशा कुमारी भुरकुंडा, द्वितीय शालिनी लकड़ा सिसई, तृतीय अंतरा कुमारी बोकारो, 200 मीटर पुरुष वर्ग में प्रथम विवेक कुमार महतो लोहरदगा, द्वितीय विक्की लोहरा रांची, तृतीय अरुण कुमार रांची, महिला वर्ग में प्रथम रूपाली यादव पलामू, द्वितीय सीमा कुमारी लोहरदगा, तृतीय पायल बाउरी धनबाद, 15000 मीटर रोड रेस पुरुष वर्ग प्रथम अनूप उरांव गुमला, द्वितीय सुदर्शन उरांव गुमला, अभिमन्यु उरांव लोहरदगा
नीरू शांति भगत के इस्तीफा को लेकर आपत्तिजन टिप्पणी करने वाले के खिलाफ लोहरदगा में FIR दर्ज
चिकित्सा दल में डॉक्टर प्रकाश कुमार, अभिमन्यु कुमार, शशि कुमारी, शिल्पा सोरेंगे, आलोक कुमार, रफीक अहमद, मनीष कुमार ने सहयोग किया।विशेष योगदान आयोजन समिति के सचिव किशोर कुमार वर्मा, जाहिद अहमद, अजय प्रसाद, कयूम खान द्वारा किया गया | मंच संचालन रश्मि खेस द्वारा किया गया |