रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल ने महाशिवरात्रि पर्व के दिन हजारीबाग में घटित हिंसक घटनाओं की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया और घटना की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई की अपील की।
इसके अलावा, राज्यपाल ने झारखंड में पेसा कानून (PESA Act) को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए शीघ्र नियमावली गठित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में आदिवासी समुदाय के अधिकारों और स्वशासन को सशक्त बनाने के लिए पेसा कानून का उचित क्रियान्वयन आवश्यक है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल को आश्वासन दिया कि सरकार हिंसा की घटनाओं की पूरी जांच करेगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, पेसा कानून को लागू करने के लिए नियमावली शीघ्र तैयार की जाएगी, ताकि राज्य में आदिवासी स्वशासन को सशक्त किया जा सके।
मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई कयास लगाए जा रहे हैं, हालांकि मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इसे शिष्टाचार भेंट बताया गया है।