गिरिडीह : बेंगाबाद में बच्चों को स्कूल ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। खंडोली मोड़ के पास घने कोहरे की वजह से विपरीत दिशा से आ रही एक ऑटों से उसकी टक्कर हो गई। कोहरे की वजह से दोनों वाहन एक दूसरे के सामने आ गए और दोनों में टक्कर हो गई।
हादसे की वजह से ऑटो के परखच्चे उड़ गए और ऑटो चालक के साथ एक यात्री बुरी तरह घायल हो गए। स्कूल बस में सवार सभी बच्चे हादसे में पूरी तरह सुरक्षित रहे। हादसे की सूचना मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन ने घटनास्थल पर दूसरी बस को भेजा और सभी बच्चों को सुरक्षित तरीके से स्कूल लेकर चले गए।