रांचीः पलामू में मंगलवार को हुए गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर के बाद लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई का बड़ी तीखी प्रतिक्रिया आई है। सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करते हुए अनमोल ने अमन साहू को अपना भाई बताया है। अनमोल फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर पर हुए फायरिंग और बाबा सिद्धिकी की हत्या में वांटेड है।
सिर्फ भागना नहीं चाहता था, मारे गए अमन साहू का था एक और खतरनाक प्लान; ATS ने किया खुलासा
अमन साहू गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता था। उसके एनकाउंट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लॉरेंस के भाई अनमोल ने अपने पोस्ट में लिखा है कि दो दिन पहले अमन साहू का पुलिस एनकाउंटर हुआ, जो हमारा भाई था। हम अमन साहू के लिए लड़ाई जारी रखेंगे। ये घटना बहुत गलत थी। अनमोल ने पोस्ट के अंत में जय बलकारी और लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप लिखकर अपने इरादों को स्पष्ट किया है।
Aman Sahu का हुआ अंतिम संस्कार, पिता ने दी मुखाग्नि, एनकाउंटर के समय पॉकेट में रखा था लाल रुमाल और मोबाइल नंबर
बताया जाता है कि अमन साहू की गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से काफी अच्छी दोस्ती थी।अमन लॉरेंस को अपने गुर्गों की आपूर्ति करता था, जिसके बदले में उसे अत्याधुनिक हथियार मिलते थे। रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र में एक बिल्डर के कार्यालय पर 13 जुलाई को हुई गोलीबारी के मामले में भी अमन के गैंग का उल्लेख किया गया था।