डेस्कः पश्चिमी चंपारण में शुक्रवार की रात बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बाल्मिीकिनगर के भेरियारी कंपार्ट के पास सड़क किनारे खड़ी ऑटो में एक तेज रफ्तार ट्रॉली ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो चालक अमीन महतो समेत चार की दर्दनाक मौत हो गई।
विधानसभा में आपस में भिड़ गये सरकार के दो-दो मंत्री और विधायक, बड़बोले मंत्री इरफान अंसारी ने खूब कराई फजीहत
मिली जानकारी के अनुसार, भेरियारी के रहने वाले राजेश कुशवाहा अपने परिवार के साथ हरनाटांड में डॉक्टर से इलाज कराकर लौट रहे थे इसी दौरान भेरियारी कंपार्ट के पास खड़ी ऑटो को ट्रॉली ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के शिकार हुए लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में प्रियंका देवी, पति राकेश कुशवाहा, अमीन महतो थारू टोला निवासी ड्राइवर, रामेश्वर कुशवाहा और दिव्यांशु सात वर्ष की मौत घटनास्थल पर हो गई। जानकी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई है।