दुमकाः सरैयाहाट थाना क्षेत्र के गादीझोपा गांव के पास छड़ लदे ट्रैक्टर के पलट जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई है। इस हादसे में गादीझोपा गांव के रहने वाले जीतलाल टुडू और बिहार के बांका जिले के रहने वाले महेश सोरेन की मौत हो गई है। इस दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
पश्चिमी चंपारण में बड़ा हादसा, बाल्मिीकिनगर में ट्रॉली और ऑटों की भिड़त में चार की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर सरैयाहाट थाना क्षेत्र के गादीझोपा गांव के हीरा चौधरी की है। जिसमें दोनों मजदूर काम करते थे। आज शुक्रवार को दोनों मजदूरों की सहायता से ट्रैक्टर में छड़ लोड किया गया था। इसके बाद छड़ लोड ट्रैक्टर को सरैयाहाट की ओर लाया जा रहा था। इसी दौरान चंपागढ़ के पास सामने से तेज गति से आ रही एक पिकअप वैन के चकमा देने पर ट्रैक्टर के चालक ने अपने वाहन से नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे एक गड्डे में जाकर पलट गयी।