रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के लगभग सभी विधायक सदन में नजर आ रहे है लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक चंपाई सोरेन की उपस्थिति न के बराबर है। विधानसभा के अबतक हुए दोनों सत्र के दौरान चंपाई सोरेन की उपस्थित बहुत कम रही है। खासतौर पर बजट सत्र के दौरान वो बहुत कम नजर आये है। जिस दिन वो बजट सत्र के दौरान आये भी है उस दिन वो विधानसभा के फर्स्ट हॉफ में ही सदन की कार्यवाही आधा छोड़कर चले गये है।
विधानसभा में आपस में भिड़ गये सरकार के दो-दो मंत्री और विधायक, बड़बोले मंत्री इरफान अंसारी ने खूब कराई फजीहत
चंपाई सोरेन ने जबसे जेएमएम छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ली है या यूं कहे कि जबसे वो बीजेपी के विधायक चुने गये है उन्हे विधानसभा के अंदर पार्टी की ओर से बोलने का मौका नहीं मिला है। विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के बाद सदन के अंदर उनकी आवाज अबतक सुनाई नहीं दी है। बीजेपी की ओर से पहली बार सदन में आये मंजू देवी, पूर्णिमा नीरज दास, रागिनी सिंह , प्रदीप प्रसाद और शत्रुध्न महतो, उज्वल कुमार जैसे नये सदस्यों को सदन में सवाल पूछने और बोलने का मौका मिला है लेकिन चंपाई सोरेन को ये मौका नहीं मिल पाया है। न तो वे विधानसभा सत्र में मौजूद रह रहे है और न ही उन्हे बोलने का मौका ही मिल पा रहा है। विधानसभा सत्र के दौरान छोटे ही समयावधि के लिए वो आये फिर भी उन्हे सदन में बोलने का मौका अबतक नहीं मिला।
रांचीः चंपाई सोरेन के विधानसभा सत्र में नहीं भाग लेने को लेकर बोले JMM विधायक हेमलाल मुर्मू
"BJP नहीं दे रही है बोलने का मौका"
"कुछ दिनों में पता चल जाएगा आटा-चावल का भाव"@ChampaiSoren @JmmJharkhand @BJP4Jharkhand #JharkhandNews pic.twitter.com/UJ0SsV3bEC
— Live Dainik (@Live_Dainik) March 21, 2025
AJSU प्रमुख सुदेश महतो को राहत, आचार संहिता मामले में कोर्ट ने किया बरी
चंपाई सोरेन की सदन में खामोशी को लेकर जेएमएम विधायक हेमलाल मुर्मू ने तंज कसा है। उन्होने पत्रकार के सवाल पर कहा कि उसे हाउस में अक्सर अपसेंट ही देखते है। उन्होने आगे कहा कि बीजेपी में और कुछ दिन उसको रहने दीजिये तब उसको आटा दाल का भाव पता चलेगा। हमने तो हाउस में भी बोला, बीजेपी वाला बोलता है कि आप तो उधर ही थे तो मैने कहा कि वहां हम लोगों के जैसे के लिए वहां जगह नहीं है और इसलिए हम आपस आ गए। चंपाई दा को हमको कोई सलाह नहीं देना है, न ही उनसे हमको बात होती है।