पटना: मोकामा के पंचमहला थाना क्षेत्र के नौरंगा जलालपुर गांव में बुधवार को हुई फायरिंग मामले में आरोपी सोनू-मोनू गैंग के सोनू ने पंचमहला थाना जाकर शुक्रवार को सरेंडर कर दिया। वहीं आरोपी रौशन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
होटल में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, पुलिस की रेड में मैनेजर समेत सात हुए गिरफ्तार
बुधवार को हुई फायरिंग और अनंत सिंह पर हुए हमले को लेकर तीन एफआईआर दर्ज कराई गई थी। पिछले दो दिनों से इस मामले को लेकर इलाके में तनाव बना हुआ था। मुकेश सिंह के घर तालाबंदी करने के मामले में सोनू-मोनू पर नामजद एफआईआर दर्ज किया गया था। एक एफआईआर सोनू की मां उर्मिला देवी के तरफ से अनंत सिंह व समर्थकों के विरुद्ध दर्ज करवाया गया है। जिसमें मुखिया के आवास पर फायरिंग करने की बात कही जा रही है। जबकि तीसरा FIR पुलिस द्वारा दर्ज किया गया है। जिसमें पुलिस के तरफ से ताला खोलने के दौरान पुलिस के साथ धक्का मुक्की की बातों का जिक्र किया गया है।
रेलवे क्लेम घोटालाः मृत्यू का दावा कर अपने खाते में मंगाते थे पैसे, बिहार के 3 वकील गिरफ्तार
मोकामा में गैंगवार अब तेज हो गया है। पूर्व विधायक अनंत सिंह की बादशाहत को सोनू-मोनू गैंग से चुनौती मिली है। इसके बाद से ही आशंका जताई जा रही है कि अब मोकामा में बहुबल को लेकर गैंगवार तेज हो जाएगा। गुरूवार देर रात एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से मोकामा का गूंज उठा।
DEO के ठिकानों पर स्पेशल विजलेंस की रेड, भारी मात्रा में कैश बरामद, देखिये VIDEO
मिली जानकारी के अनुसार, डुमरा के मुकेश सिंह जो सोनू-मोनू के चिमनी पर मुंशी थे और इन्ही के मुद्दे के बाद अनंत सिंह और सोनू-मोनू के बीच विवाद शुरू हुआ, गुरूवार की देर रात मुकेश के घर पर फायरिंग की गई। सोशल मीडिया पर एक क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि मुकेश सिंह के घर फायरिंग हुई है, हालांकि लाइव दैनिक इसकी पुष्टि नहीं करता। लेकिन अगर देर रात मुकेश के घर फायरिंग हुई है तो इसका मतलब साफ है कि सोनू-मोनू ने अनंत सिंह को खुली चुनौती दे दी है।
गोलियों की तड़तड़ाहट और सड़क पर भागते लोग, बाल-बाल बचे मोकामा में पूर्व विधायक अनंत सिंह: VIDEO
हालांकि सोनू-मोनू और उनके पिता वकील साहब ने कई मीडिया चैनल को जो इंटरव्यू दिया है उसमें उन्होने अनंत सिंह को चुनौती थी है और कहा है कि वो हिजड़ों की फौज के साथ है। 68 साल की उम्र में 34 साल वाले से भिड़ने तो बर्दाश्त नहीं करेंगे। विवाद की शुरूआत सोनू-मोनू के ईट कारोबार से शुरू हुई थी। इसी के लेने देन को लेकर मुंशी मुकेश सिंह के घर पर ताला जड़ दिया था। मुकेश सिंह पुलिस ने निराश होकर अनंत सिंह के पास पहुंचा था और अनंत सिंह ने बुधवार को मुकेश के गांव हमजा पहुंचकर ताला खुलवा दिया था और सोनू-मोनू को तलब कर लिया, इसी बीच गोलियां चलनी शुरू हो गई। इसके बाद अनंत सिंह के समर्थक सोनू-मोनू के गांव नौरंगा पहुंचे और गोलियां चलानी शुरू कर दी। अब मोकामा की स्थिति ऐसे ही गई है कि अनंत सिंह को सोनू-मोनू ने खुली चुनौती दे दी है और दोनों के बीच गैंगवार की शुरूआत हो गई है।