हजारीबागः सेक्स रैकेट को लेकर पुलिस ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चानो स्थित होटल द किंग रिसोर्ट में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने देह व्यापार में संलिप्त होटल मैनेजर सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों में चार युवक और तीन युवतियां थी।
अवैध संबंध के बाद शादी के दबाव में मां-बेटी की हत्या, वहशी ने नाबालिग की लाश से किया रेप
होटल में लड़कियों को बाहर से मंगवाकर देह व्यापार का धंधा कराया जाता था। बंगाल से लड़कियों को बहला फुसलाकर यहां देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया जाता था। पकड़े गए सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। भुरकुंडा के रहने वाले सोहेल खान, सौंदाडीह के गौतम कुमार, बरही के विक्की सिंह और चौपारण के बंदगावां के रहने वाले त्रिभुवन प्रसाद के अलावा तीन युवतियों को होटल में पकड़ा गया था।
पतियों से परेशान दो महिलाओं ने आपस में कर ली शादी, शराब पीकर पति करता था पिटाई, इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
पुलिस को होटल के कमरें में कई आपत्तिजनक सामान मिले थे। बीयर की बोतल, सिगरेट, फर्जी आधार कार्ड, दो मोबाइल और कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है। सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने बताया कि होटलों में देह व्यापार की सूचना मिली थी। इसके बाद एसपी अरविंद कुमार सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी दल का गठन किया। 22 जनवरी की रात होटल किंग रिसोर्ट में छापेमारी की गई और देह व्यापार में संलिप्त सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। एसपी को सूचना मिली थी कि दूसरे राज्य की लड़कियों को दलाल रुपये का लालच देकर यहां लाते थे।