पश्चिमी चंपारण: बुधवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्पेशल विजलेंस की टीम ने बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी की। डीईओ रजनीशकांत प्रवीण के बेतिया, दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।रजनीशकांत प्रवीण के साथ ठिकानों पर चल रही छापेमारी में भारी मात्रा में कैश मिला है। निगरानी ब्यूरो ने कैश गिनने की मशीन से नकदी को गिनने का काम कर रही है।
बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के समस्तीपुर, बेतिया, मधुबनी और दरभंगा समेत 7 ठिकानों पर निगरानी जांच ब्यूरो की छापेमारी में कैश ही कैश मिलने का खुलासा #Bihar pic.twitter.com/khmHCe1JlR
— Live Dainik (@Live_Dainik) January 23, 2025
गोलियों की तड़तड़ाहट और सड़क पर भागते लोग, बाल-बाल बचे मोकामा में पूर्व विधायक अनंत सिंह: VIDEO
विशेष निगरानी विभाग के एडीजी पंकज कुमार दराद के नेतृत्व बेतिया में तैनात रजनीशकांत प्रवीण के ठिकानों पर रेड के बाद तलाशी ली जा रही है। उनके ठिकानों से भारी मात्रा में कैश के साथ करोड़ो की संपत्ति से जुड़े दस्तावेज मिले है।
नामकुम में सुबह-सुबह मुखिया को अपराधियों ने मारी गोली, मेडिका में चल रहा इलाज
रजनीशकांत प्रवीण के घर दरभंगा,मधुबनी,बेतिया,और समस्तीपुर और ठिकानों प्रवास कार्यालय विशेष निगरानी इकाई चार टीम छापेमारी कर रही है। प्रारंभिक जाँच लगभग 1.87 करोड़ों रुपए से ज्यादा की आय से अधिक सम्पत्ति का खुलासा हुआ है।विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बेतिया में तैनात जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीशकांत प्रवीण ने 2005 से अबतक की अवधि के दौरान अवैध रूप से आपराधिक साजिश को आगे बढ़ाने के लिए लगभग 1,87,23,625/- रुपये की भारी चल और अचल संपत्ति अर्जित की है, जो उनके आय के वैध स्रोत से अधिक है।
सेना के जवान दुश्मनों की गोलियों से बच गए, नहीं बच पाए रांची की सड़क पर दौड़ती मौत की कार से
2005 से बिहार राज्य शिक्षा विभाग में सेवा दे रहे रजनीशकांत प्रवीण दरभंगा-समस्तीपुर समेत कई जिलों में पिछले करीब 20 वर्षो से कार्यरत रहे है। उनकी पत्नी विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बेतिया में तैनात जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीशकांत प्रवीण ने 2005 से अबतक की अवधि के दौरान अवैध रूप से आपराधिक साजिश को आगे बढ़ाने के लिए लगभग 1,87,23,625/- रुपये की भारी चल और अचल संपत्ति अर्जित की है, जो उनके आय के वैध स्रोत से अधिक है।
रजनीशकांत प्रवीण और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पटना,दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में कई जमीन/फ्लैट हैं, जिनकी कीमत लगभग 2,92,92,225/- रुपये है। रजनी कांत प्रवीण और उनकी पत्नी ने अपनी सेवा अवधि के दौरान कानूनी स्रोतों से लगभग 2,52,00,000/- रुपये की कमाई की है। यह भी आरोप लगाया गया है कि उक्त अवधि के दौरान उनके द्वारा किया गया व्यय लगभग 1,46,31,400/- रुपये है। आरोप है कि अभियुक्त के पास लगभग 2,92,92,225/- रुपये की चल-अचल सम्पत्ति है।