धनबाद: जिले के प्रसिद्ध न्यू बॉम्बे स्वीट्स में दंपति खाना खाने पहुंचे और पनीर की सब्जी खाने के लिए ऑडर किया। जब उनके सामने पनीर की सब्जी परोसी गई तो उसमें कीड़ा मिला। दंपति ने तुरंत फोटो खींचकर इसकी शिकायत फूड कमिश्नर से की।
आदिवासी समाज अन्य समाजों से बिल्कुल है अलग, 2025 में लाएंगे अलग पॉलिसी- आदिवासी महोत्सव में बोले मुख्यमंत्री
दरअसल, अशर्फी अस्पताल स्थित न्यू बॉम्बे स्वीट्स में खाने में कीड़ा मिलने की शिकायत के बाद फूड सेफ्टी कमिश्नर और धनबाद सिविल सर्जन के निर्देश पर जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी राजा कुमार ने शनिवार को न्यू बॉम्बे स्वीट्स में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम को एक्सपायर ब्रेड, स्लाइस, पिज्जा आइटम, कुकीज एवं अन्य सामग्री मिली, जिसे जब्त कर लिया गया, इसके अलावा कई अन्य खाद्य पदार्थो का सेंपल भी लिया गया, जिसे जांच के लिए रांची भेजा जाएगा।
गैंगस्टर अमन साहू की राजदार पम्मी गिरफ्तार, अमन और लॉरेंस गिरोह के लिए करती थी खास काम
एफएसओ की टीम ने छापेमारी के बाद हाइजीन का ख्यान नहीं रखते हुए 25000 रूपये का जुर्माना रेस्टोरेंट पर लगाया, साथ ही हिदायत दी कि अगर आगे ऐसा हुआ तो रेस्टोरेंट को बंद करा दिया जाएगा। रेस्टरेंट के संचालक विकास बजानी ने सारी ठिकरा कर्मचारियों पर फोड़ते हुए कहा कि स्टॉफ की गलती से ऐसा हुआ है, भविष्य में इसका ख्याल रखा जाएगा। चूंकि अस्पताल परिसर में ये रेस्टारेंट है इसलिए इसमें मरीज और उसके परिजन खाना खाने के लिए विशेष तौर पर आते है इसलिए हाइजीन का ख्याल विशेष तौर पर रखी जानी चाहिए थी जो नहीं रखा गया था।