रांची: छत्तीसगढ़ पुलिस ने झारखंड एटीएस की सहायता से गैंगस्टर अमन साहू की राजदार पम्मी को गिरफ्तार कर लिया है। पम्मी गैंगस्टर अमन साहू के करीबी कुख्यात आकाश राय की प्रेमिका है। शुक्रवार को एटीएस की टीम ने सिमडेगा जेल में बंद आकाश राय के पास से स्मार्टफोन बरामद किया था। बताया जा रहा है कि उस फोन से मिली जानकारी के आधार पर पम्मी को गिरफ्तार किया गया है।पम्मी ने रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में डेरा जमाया हुआ था और वही से गैंग को हथियार और पैसे मुहैया करा रही थी।
प्रकाश झा के मॉल ऑफ रांची में नंगे पैर आये कांवरियों को नहीं मिली एंट्री, मैनेजर ने गेट पर ही रोक दिया, हुआ खूब बवाल
पम्मी का काम अमन साहू गैंग के गुर्गो के लिए हथियार और पैसे का इंतजाम करना था। झारखंड एटीएस की जांच में ये स्पष्ट हो गया है कि अमन साहू और लॉरेंस बिश्नोई एक साथ मिलकर काम करते है। दोनों गिरोह के गुर्गे भी एक साथ मिलकर काम करते है। पम्मी अमन साहू गैंग के शूटरों को हथियार और पैसा मुहैया कराती थी। जुलाई महीने में ही गिरोह के सदस्य ने छत्तीसगढ़ के एक बड़े कारोबारी के आवास के बाहर फायरिंग की थी। जांच में ये पता चला है कि इस फायरिंग की घटना के समय पम्मी वहां मौजूद थी। 13 जुलाई को छत्तीसगढ़ के पीआरए बर्बरीक और आरकेटीसी कंपनी के दफ्तर के बाहर फायरिंग की थी। बाद में फायरिंग की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की गई थी। दोनों को धमकी दी गई थी कि जबतक रंगदारी नहीं देंगे काम नहीं करने दिया जाएगा। गैंग ने हमले की तैयारी कर ली थी लेकिन तबतक अमन और लॉरेंस गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया था। फायरिंग की इस पूरी घटना के पीछे पम्मी का ही हाथ बताया जाता है। छत्तीसगढ़ पुलिस इसके बाद पम्मी की तलाश में जुट गई और उसे आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया था।