दिल्लीः झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने वरिष्ठ पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तीन नामों का एलान किया है । इन तीन नामों में शामिल है कांग्रेस सांसद ता्रीक अनवर, पूर्व सांसद अधीर रंजन चौधरी और तेलंगना के उप मुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्का ।
कांग्रेस ने महाराष्ट्र के लिए भी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है । झारखंड चुनाव के लिए तीनों पर्यवेक्षकों को सीट शेयरिंग के साथ-साथ उम्मीदवारों के चयन और प्रचार में बड़ी भूमिका रहेगी ।
Hon’ble Congress President has appointed the following leaders as AICC Senior Observers for Jharkhand for the upcoming assembly elections in the state, with immediate effect. pic.twitter.com/EfLYmArV2d
— INC Sandesh (@INCSandesh) October 15, 2024
कांग्रेस की पूर्व विधायक ममता देवी को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत, लड़ सकेंगी विधानसभा का चुनाव