डेस्क: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। विवादों के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री ने बड़ा फैसला ले लिया है।ट्रूडो ने साल 2013 में लिबरल नेता का पद संभाला था।
प्रशांत किशोर मामले में नया मोड़, कोर्ट ने दे दिया बिना शर्त जमानत, जेल से बाहर आए PK
अपनी सरकार की आलोचना और व्यक्तिगत आलोचनाओं के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पद छोड़ने का फैसला लिया है। देश को संबोधित करते हुए ट्रूडो ने इसकी घोषणा कर दी। जस्टिन ट्रूडो ने सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के नेता के रूप में अपने इस्तीफे की घोषणा की है। 53 वर्षीय ट्रूडो ने सोमवार को ओटावा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैं पार्टी के नए नेता का चयन करने के बाद पार्टी नेता और प्रधानमंत्री के रूप में इस्तीफा देने का इरादा रखता हूं.”
चीन का खतरनाक HMPV वायरस पहुंचा भारत, बेंगलुरू में मिला पहला केस, 8 महीने का बच्चा संक्रमित
ट्रूडो तब तक कार्यवाहक क्षमता में प्रधानमंत्री बने रहेंगे जब तक कि कोई नया नेता नहीं चुना जाता।जस्टिन ट्रूडो 11 सालों से लिबरल पार्टी के नेता और नौ वर्षों से प्रधानमंत्री थे।जस्टिन ट्रूडो ने अपने संबोधन में कहा, “यह देश अगले चुनाव में एक वास्तविक विकल्प का हकदार है, और यह मेरे लिए स्पष्ट हो गया है कि अगर मुझे आंतरिक लड़ाई लड़नी पड़ रही है, तो मैं उस चुनाव में सबसे अच्छा विकल्प नहीं हो सकता”
जानकारी के लिए बता दें कि कनाडाई संसद की कार्यवाही 27 जनवरी को फिर से शुरू होनी थी और विपक्षी दलों ने सरकार को जल्द से जल्द गिराने की कोशिश में थी। मसलन, विपक्षी पार्टियां ट्रूडो की लिबरल पार्टी की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाली थी, लेकिन अगर संसद 24 मार्च तक स्थगित रहता है तो विपक्षी पार्टियां मई महीने तक संसद में अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है। वहीं अक्टूबर महीने तक कनाडा में आम चुनाव हो सकते हैं।