सिंदरी में हेमंत सोरेन ने किया प्रचार, बीजेपी पर साधा निशाना । उन्होंने कहा कि झारखंड में 20 वर्षों तक व्यापारी जमात का राज रहा है। हेमंत ने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में लोग भूखे मरने लगे, देश से भी पलायन करने लगे । असम का मुख्यमंत्री घूम रहे हैं आए दिन षडयंत्र कर रहे हैं, सरकार गिराने की कोशिश कर रहे हैं।
Bulldozer Justice मामले में योगी सरकार को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने गैरकानूनी करार दिया
हेमंत सोरेन ने सिंदरी में कहा कि झारखंड में आदिवासियों और मूलवासियों की सरकार होनी चाहिए तभी योजनाओं का फायदा मिल पाएगा । कोरोना काल को याद करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि उनके दो-दो मंत्री कोरोना की वजह से चले गए । हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी के चंगुल से सिंदरी को मुक्त कराना है । सिंदरी से सीपीआईएमएल के बबलू महतो को जिताने की अपील की ।