पटना: चुनाव आयोग ने सात राज्यों के 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का एलान सोमवार को किया। बिहार के रूपौली सीट पर भी उपचुनाव की घोषणा की गई है। रूपौली सीट पर चुनाव बीमा भारती के जेडीयू छोड़कर आरजेडी में शामिल होने की वजह से हो रहा है। बीमा भारती को आरजेडी ने पूर्णिया से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उस चुनाव में बीमा भारती की बुरी तरह हार हुई और निर्दलीय पप्पू यादव वहां से सांसद चुने गए।
महाराष्ट्र में अजीत पवार गुट नाराज , प्रफुल पटेल को कैबिनेट मंत्री से नीचे पद मंजूर नहीं , अब करेगी कैबिनेट विस्तार का इंतजार
सभी सीटों पर 10 जुलाई को वोट डाले जाएंगे। 13 जुलाई को वोटों की गिनती होगी। 14 जून को नोटिफिकेशन जारी होगा, 21 जून तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। बिहार, बंगाल, तमिलनाडू, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल में उपचुनाव होने जा रहा है।