रांचीः हेमंत सोरेन सरकार में शामिल 11 मंत्रियों को उनका बंगला आवंटित कर दिया गया है। बजट सत्र से पहले मंत्री अपने नये आशियाने में रहते नजर आएंगे। स्मार्ट सिटी क्षेत्र जुटको द्वारा बनाये गये इन बंगलों में अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई गई है। इन बंगलों में सुरक्षा के बहुत खास और हाईटेक इंतजाम किये गए है। इसमें बच्चों को खेलने की जगह से लेकर बैडमिंटन कोट तक बनाया गया है। आने वाले समय में सरकार में शामिल सभी मंत्री इन्ही बंगलों में रहते नजर आएंगे।
जयराम महतो ने छापेमारी कर कोयला लदे ट्रकों को रोका, पुलिस वालों के छूटे पसीनें, कहा-लूट की छूट नहीं दी जाएगी
नवनिर्मित ये बंगला 16321 वर्ग फीट में बना हुआ है, इसमें करीब 8000 वर्ग फीट में भवन बना हुआ है। हर बंगले को दो हिस्सों में बनाया गया है। भवन निर्माण विभाग ने झामुमो कोटे के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को बंगला नंबर वन आवंटित किया है। दो नंबर बंगले में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की रहेंगी। वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर को बंगला नंबर 3 आवंटित किया गया है। बंगला नंबर 4 में मंत्री इरफान अंसारी, बंगला नंबर 5 में मंत्री योगेंद्र प्रसाद, 6 नंबर के बंगला में मंत्री हफीजुल हसन रहेंगे। बंगला नंबर 7 को मंत्री चमरा लिंडा के नाम आवंटित किया गया है।बंगला नंबर 8 में मंत्री दीपक बिरुआ, बंगला नंबर 9 में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, बंगला नंबर 10 में मंत्री रामदास सोरेन रहेंगे। जबकि राजद कोटे के मंत्री संजय प्रसाद यादव को बंगला नंबर 11 आवंटित किया गया है।