गिरिडीहः डुमरी से विधायक जयराम महतो ने दिल्ली-कोलकाता हाईवे पर अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोयला लदे कई ट्रकों को रोका। जीटी रोड़ पर कुलगो में स्थित डुमरी टोल प्लाजा पर पहुंचकर छापेमारी शुरू की। इस इलाके से यूपी और बिहार में अवैध कोयला भेजा जाता है।
झारखंड का हार्डकोर नक्सली मुंबई से गिरफ्तार, लेवी का पैसा गबन करने का लगा था आरोप
डुमरी टोल प्लाजा पहुंचकर जयराम महतो ट्रकों को रूकवाते है और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना देते है। इसके बाद एसडीपीओ सुमित कुमार एनएच पर पहुंचकर कोयला लदे ट्रकों के कागजात की जांच करते है। जयराम के इस तेवर से कोयला माफियाओं में हड़कंप मच गया तो पुलिस को भी NH पर रोके गये ट्रको की जांच करने और ट्रॉफिक व्यवस्था के साथ जयराम के तेवर को नम्र करने में पसीनें छूट गये।डुमरी SDPO सुमित कुमार ने कहा कि विधायक की मौजूदगी में कोयला लदी ट्रकों की जांच हुई है। दो ट्रक के कागजात की जांच करने का निर्देश संबंधित थाना प्रभारी को दिया गया है।
BIG BREAKING: हिंदी-साइंस के बाद अब मैट्रिक के एक और विषय का पेपर लीक! सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
दरअसल, कोलकाता को दिल्ली से जोड़ने वाली नेशनल हाइवे जीटी रोड माफियाओं का पनाहगार रहा है। इस सड़क के माध्यम से बड़े पैमाने पर कोयला की तस्करी भी होती रही है। हालांकि गिरिडीह पुलिस द्वारा इसी सड़क पर अधिकारियों को तैनात करते हुए अवैध कोयला लदी कई ट्रकों को पकड़ा था, तो कई को जेल भी भेजा था। मामले को लेकर निमियाघाट, डुमरी और बगोदर में एक के बाद एक कई प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी।