हजारीबाग : बरही थानाक्षेत्र के धोबियाडीह गांव स्थित महेश लाइन होटल के पास 11 हजार वोल्ट का हाई वोल्टेज तार अचानक गिर गया। बिजली की तार के चपेट में आने से सैलून संचालक गणेश ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जाता है कि रविवार को गणेश अपने सैलून से कही जा रहा था उसी दौरान उसपर हाई वोल्टेज तार गिर गया। तार की चपेट में आने से गणेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गणेश की मौत से नाराज लोगों ने जीटी रोड़ को जाम कर दिया। लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही से गणेश की मौत हुई है। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग ठीक से मेंटननेंस नहीं कर रहा है, इसलिए उसकी लापरवाही की वजह से गणेश की मौत हुई है। आक्रोशित लोग गणेश की मौत का मुआवजा बिजली विभाग द्वारा दिये जाने की मांग भी कर रहे है।