पाकुड़ : जिले के प्रसिद्ध नित्य काली मंदिर में चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है। नगर थानाक्षेत्र इलाके में हुई चोरी की इस घटना से जनता में भारी आक्रोश है। चोरों ने लाखों के सामान को साफ कर दिया है।
घटना नगर थानाक्षेत्र के नित्य काली मंदिर एवं जटाधारी मंदिर की है जहां शनिवार रात चोरों ने चोरी के घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर में चढ़ाये गए आभूषण और दानपेटी को चुरा लिया। रविवार सुबह जब पुजारी और आसपास के लोग मंदिर पूजा करने पहुंचे तो उन्होने देखा मंदिर का ताला टूटा है और मंदिर में चढ़ाया गया आभूषण गायब है। वही चोरों ने पास ही स्थित जटाधारी मंदिर से दानपेटी भी चोरी कर ली।
इसके बाद पुजारी और स्थानीय लोगों ने पुलिस को चोरी की घटना के बारे में सूचना दी। नगर थाना पुलिस बल थोड़ी देर में मंदिर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की। सूचना मिलने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल और प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्य भी मंदिर में पहुंचे। एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बताया कि मंदिर परिसर से चोरों ने सोना और चांदी के आभूषण को चोरी किया है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। मंदिर के अलग बगल लगे सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है। मंदिर में तैनात गार्ड से भी पूछताछ हो रही है।
मंदिर में चोरी की घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि पुलिस ने पहले भी चोरी की घटना में कोई सामान की बरामदगी नहीं की है। पुलिस गश्ती भी मंदिर और आसपास के इलाकों में नहीं हो रही है। पुलिस के इस रवैये से चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है। एसडीपीओ के दखल के बाद लोगों की नाराजगी खत्म हुई, उन्होने मंदिर में दो जवान तैनात करने और गश्ती पार्टी को भी मंदिर के आसपास ज्यादा ध्यान देने का निर्देश दिया।