पटना: इस वक्त की बड़ी खबर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुए दर्दनाक हादसे को लेकर आ रही है जिसमें 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। सिवान से दिल्ली से जा रही डबल डेकर बस यूपी के उन्नाव में दूध भरे टैंकर से टकरा गई जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई है और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए है।डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल यात्रियों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर पर रेफर किया है, मरने वालों में 14 पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं।
बस के परखच्चे उड़े
बस की बुरी तरह से परखच्चे उड़ चुके हैं । सड़क किनारे लगभग खत्म हो चुकी बस की तस्वीर ही डराने वाली नजर आ रही है । इसे दखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी जबरदस्त टक्कर हुई होगी ।
https://x.com/Live_Dainik/status/1810892009491812741
सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी बस
जानकारी के मुताबिक, डबल डेकर बस (UP95 T 4720) बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी. जब बस सुबह करीब 4:30 बजे उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के सामने पहुंची, तभी पीछे से तेज रफ्तार दूध से भरे टैंकर ने ओवरटेक किया और इसी दौरान बस से टक्कर हो गई।यह हादसा इतना भीषण था कि डबल डेकर बस कई पलटी खाती हुई दो हिस्सों में फट गई।
राष्ट्रपति ने शोक जताया
इस हादसे के बाद पूरे देश से शोक संदेश आ रहे हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसे हृदयविदारक बताते हुए परिजनों को सांत्वना दी है ।
उन्नाव, उत्तर प्रदेश में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखदाई है। ऐसी आकस्मिक मृत्यु का शिकार हुए लोगों के परिवार के सदस्यों के प्रति मैं गहन शोक संवेदनाएँ व्यक्त करती हूँ तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना…
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 10, 2024
#WATCH उन्नाव SP सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया, “लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक बस एक दूध के कंटेनर से टकरा गई जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। 5 घायलों को बेहतर उपचार के लिए लखनऊ रेफर किया गया है। मृतक और घायलों की पहचान… https://t.co/uZ5IWBgmIJ pic.twitter.com/oUbliWKCmK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2024
त्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क दुर्घटना हुई है, 18 लोगों के हताहत और 19 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को उच्च स्तरीय अस्पतालों में ले जाया जा रहा है, उन्नाव, कानपुर के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। ज्यादातर घायल बिहार के हैं, हम बिहार सरकार के साथ संपर्क में हैं। घटना के कारणों का जांच के बाद पता चलेगा लेकिन फिलहाल घायलों का इलाज हमारी प्राथमिकता है।”
मृतकों का विवरण
1. दिलशाद (22) पुत्र अशफाक निवासी थाना मोदीपुरम, मेरठ
2. बीटू (9) पुत्र राजेन्द्र निवासी थाना भादूर, शिवहर, बिहार
3. रजनीश पुत्र रामविलास निवासीजनपद सीवान, बिहार
4. लालबाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार
5. रामप्रवेश कुमार निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार
6. भरत भूषण कुमार पुत्र लाल बहादुर दास निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार
7. बाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार
8. मो. सद्दाम पुत्र पुत्र मो. बशीर निवासी गमरोली थाना शिवहर, बिहार
9. नगमा पुत्री मो. शहजाद निवासी भजनपुरा, दिल्ली
10. शबाना पत्नी मो. शहजाद भजनपुरा, दिल्ली
11. चांदनी पत्नी मो. शमशाद निवासी शिवोली, मुलहारी
12. मो. शफीक पुत्र अब्दुल बसीर निवासी शिवोली, मुलहारी
13. मुन्नी खातून पत्नी अब्दुल बसीक निवासी शिवोली, मुलहारी
14. तौफीक आलम पुत्र अब्दुल बसीर निवासी शिवोली, मुलहारी और अन्य 04 अज्ञात