साहिबगंज : भागलपुर-जमालपुर रूट से पहली बार तेजस राजधानी एक्सप्रेस पहली बार मंगलवार को चल थी। भागलपुर के लोगों की बहुत पुरानी मांग को पूरा करते हुए इस ट्रेन को चलाया गया है। अगरतला से चली तेजस राजधानी एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई।
असमाजिक तत्वों ने साहिबगंज-भालपुर रूट से परिचालन के पहले ही दिन ट्रैक पर पत्थर रखकर बड़े साजिश रची थी। तेज राजधानी बाल बाल बच गई और ट्रेन का इंजन छतिग्रस्त हो गया।
अगरतला से जब राजधानी निकली थी तो भागलपुर रूट पर लोग बड़ी बेसब्री से इस ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। जब ट्रेन झारखंड के साहिबगंज से गुजरने वाल थी तो इससे पहले महाराजपुर के पास बड़ा हादसा टल गया। कुछ शरारती तत्वों ने ट्रेन को पलटने की साजिश रचते हुए ट्रैक पर पत्थर का टुकड़ा डाल दिया था। पत्थर से टकराने के बाद ट्रेन का इंजन छतिग्रस्त हो गया लेकिन कोई अनहोनी घटना नहीं हुई, और ट्रेन आगे की ओर निकल गई। तेजस राजधानी के ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय दिया और पत्थर से टकराने के बाद ट्रेन को नियंत्रण से बाहर नहीं जाने दिया। घटना होने के बाद कुछ देर के लिए ट्रेन को रोका गया और हल्की मरम्मती के बाद ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया।