डेस्क: टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम तूफान बेरिल के कारण बारबाडोस में ही फंसी हुई है। पिछले चार दिनों से होटल के कमरें में बंद वर्ल्ड टी-20 चैंपियन टीम को भारत वापस लाने के लिए बीसीसीआई चार्टर्ड प्लेन बारबाडोस भेज रही ताकि पूरी टीम जल्दी और सुरक्षित भारत आ जाए। माना जा रहा है कि बुधवार को टीम इंडिया की भारत में वापसी हो जाएगी।
NEET Paper Leak: CBI की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, हजारीबाग के दो शिक्षकों से फिर करेगी पूछताछ
तूफान की वजह से होटल में बंद भारतीय टीम की स्थित ठीक नहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली- रोहित शर्मा सहित पूरी टीम कागज के प्लेट में खाना पड़ रहा है। भरपेट खाना खाने के लिए उन्हे लाइन में लगना पड़ रहा है। तूफान के कारण बारबाडोस के सभी होटल, रेस्टूरेंट और दुकानें बंद है। भारतीय टीम जिस होटल में है वहां भी सीमित कर्मचारियों के भरोसे होटल का संचालन हो रहा है। तूफान बेरिल के कारण बारबाडोस में आपातकाल जैसी स्थित है।
भारतीय टीम को एक जुलाई को बारबाडोस से लौटना था लेकिन तूफान की वजह से लौट गई है। वही दक्षिण अफ्रीका की टीम चार्टड फ्लाइट से बारबाडोस से अपने देश पहले ही वापस लौट गई है।