सिमडेगा : कोलेबिरा थाना क्षेत्र स्थित गोंदलटोली स्थित एक ढाबा में खुलेआम शराब बेचा जा रहा था। एक्साइज पुलिस को इसकी सूचना मिली। जिसके बाद एक्साइज पदाधिकारी राजीव नयन के नेतृत्व में एक्साइज पुलिस बल उक्त ढाबा में छापामारी की। एक्साइज पुलिस को यहां से नकली अंग्रेजी शराब की आठ बोतल और एक गैलन अवैध देशी शराब मिले। पुलिस ने ढाबा संचालक छोटन तिर्की को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद इसके निशानदेही पर एक्साइज पुलिस कोलेबिरा के बोंगराम में विजय साहू के घर छापामारी की। इसके घर से अवैध शराब से भरी गैलन और दो ड्राम में जावा महुआ मिले। एक्साइज पुलिस जावा महुआ और शराब को नष्ट कर विजय साहू को गिरफ्तार कर लिया है। दोनो के विरुद्ध एक्साइज पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है। उत्पाद अधिकारी राजीव नयन ने कहा कि जिले में किसी भी हाल में अवैध शराब के कारोबार को पनपने नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि धंधेबाजों को चिन्हित कर कारवाई की जायेगी। उन्होंने लोगों से अवैध शराब के कारोबार के बारे गुप्त सूचना देने की अपील की है।