पटना: पूर्णिया के रूपौली विधानसभा सीट पर वोटिंग शुरू हो गई है। इस सीट पर आरजेडी की उम्मीदवाद बीमा भारती और जेडीयू के उम्मीदवार कलाधर मंडल के बीच टक्कर है। यहां नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की प्रतिष्ठा दांव पर है। जेडीयू से विधायक रही बीमा भारती ने लोकसभा चुनाव में आरजेडी से टिकट मिलने पर जेडीयू और विधायकी से इस्तीफा देकर आरजेडी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन उसमें बुरी तरह हार हो गई। विधानसभा उपचुनाव में बीमा भारती को आरजेडी ने टिकट दिया है जो तेजस्वी के प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है वही नीतीश कुमार ने उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बदल दिया है।
बिहार, बंगाल जैसे राज्यों में बढ़ रही मुस्लिम आबादी, जल्द बनाएं नीति नहीं तो बेकाबू होंगे हालात
रूपौली के अलावा मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब की जालंधर वेस्ट, बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बगदा, मणिकताला, तमिलनाडु की विक्रावंदी सीट के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीटों पर आज मतदान है।इन सीटों पर उपचुनाव का नोटिफिकेशन 14 जून को जारी हुआ था, नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून थी ।स्क्रूटनी 24 जून को पूरी हुई थी ।नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून तय की गई थी ।इस चुनाव के नतीजे 13 जुलाई को आएंगे।