रांची: बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम अंबा से एक बार फिर पूछताछ करने वाली है। ईडी की टीम ने उनके मोबाइल और घर से मिले दस्तावेज का डिटेल जुटा लिया है। अब उन्हे एक बार फिर ईडी समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाएगी।
Jairam Mahto का नामांकन होगा रद्द तो जानिये कौन होगा अगला JBKSS उम्मीदवार
लेवी-जमीन हड़पने के मामले में हुई थी छापेमारी
12 मार्च को ईडी की टीम ने अंबा प्रसाद और उनके करीबियों के यहां छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी ने अंबा के मोबाइल को भी जब्त कर लिया था। ईडी को उनके हजारीबाग स्थित आवास से जमीन से जुड़े दस्तावेज मिले थे। ईडी ने उनके मोबाइल को जब्त कर लिया था जिसका डाटा निकालने के लिए ईडी ने अप्रैल में कई बार अंबा को रांची के हिनू स्थित कार्यालय में बुलाया था। ईडी ने उनके घर से बायोमैट्रिक से खुलने वाला संदूक भी जब्त किया था।
जबरन जमीन हड़पने, अवैध बालू खनन, लेवी के मामले में अनुसंधान को लेकर ईडी ने अंबा और उनके करीबियों के यहां 12 मार्च को छापेमारी की थी। इस मामले में ईडी ने अंबा के पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और उनके भाई अंकित साव से भी अप्रैल में पूछताछ की थी। मोबाइल का डेटा आने के बाद ईडी एक बार फिर अंबा से पूछताछ करेगी।