रांची: छात्र नेता से चुनावी राजनीति में कदम रखने वाले जयराम महतो पर गिरफ्तारी की तलवार के साथ ही नामांकन रद्द होने को लेकर भी खतरा मंडरा रहा है। जयराम महतो ने अपने नामांकन रद्द होने की स्थिति में प्लान B बना लिया है।
नामांकन रद्द होने का गिरफ्तारी की तलवार
गिरिडीह लोकसभा सीट से उम्मीदवार जयराम महतो का नामांकन अगर रद्द होता है जिसकी वो आशंका कई बार जता चुके है। जयराम का नामांकन रद्द होने की स्थिति में उनकी ओर से धनबाद की रहने वाली पूजा महतो (JBKSS ) उम्मीदवार बनेंगी। शुक्रवार को पूजा की ओर से नामांकन पत्र खरीदा गया। पूजा महतो के अंदर भी जयराम महतो की तरह अपने भाषण से लोगों को आकर्षित करने की कला है। जयराम के बाद उनकी पब्लिक के बीच सबसे ज्यादा डिमांड होती है। उनको सुनना भी काफी लोग पसंद करते है।
चतरा से लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मंत्री नागमणि गिरफ्तार, नामांकन करने के बाद पुलिस ने किया अरेस्ट
जयराम महतो को विधानसभा घेराव के मामले में रांची की नगड़ी पुलिस गिरफ्तार करने पहुुंची थी जब वो नामांकन दाखिल कर रहे थे। उस समय वो पुलिस को चकमा देकर गायब हो गए। पुलिस जब बोकारो समाहरणालय जयराम की गिरफ्तार करने पहुंची तो काफी देर तक पूरे परिसर में तनाव की स्थिति बनी रही, जयराम ने पुलिस से आग्रह किया कि उन्हे जनसभा को संबोधित करने दिया जाए ताकि जो जनता उन्हे सुनने आई है उन्हे वो अपना संदेश दे सके नहीं तो स्थिति बिगड़ सकती है। पुलिस ने उन्हे सभा करने की इजाजत दे दी। शाम 5 बजे जब पुलिस की टीम घेराबंदी करके जयराम को गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने पुलिस को गिरफ्तारी देने से मना कर दिया। एसपी की मौजूदगी में जयराम ने कहा कि पहले रैली स्थल से भीड़ जाने दे फिर वो पुलिस के पास खुद आ जाएंगे। उसके थोड़ी देर बार जयराम ने फिर यूटर्न लिया और कहा कि उन्हे पहले नोटिस नहीं दिया गया इसलिए वो नहीं आएंगे अगर उनके साथ जबदस्ती की गई तो कुछ भीड़ उग्र हो सकती है इसलिए पहले भीड़ को जाने दे। इस बीच जयराम के समर्थन में लगातार नारेबाजी हो रही थी और शाम करीब 6 बजे जयराम भीड़ के बीच से गाड़ी में बैठकर गायब हो गए और पुलिस तमाशा देखती रह गई।