रांची: लोकसभा के पांचवें चरण का मतदान हो रहा है। झारखंड के तीन लोकसभा सीटों पर भी सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। इसी बीच चतरा और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप जेएमएम और कांग्रेस ने लगाया है। हजारीबाग और चतरा दोनों लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मैदान में है।
देखिए वीडियो
हजारीबाग से कांग्रेस उम्मीदवार जेपी पटेल ने बूथ पर पार्टी विशेष के सिंबल लगी पर्ची मतदाताओं को देने का वीडियो किया जारी
बरही विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 552 का बताया जा रहा है वीडियो@JPB_Patel @ECISVEEP @ceojharkhand @INCJharkhand @JmmJharkhand @DEO_hazaribagh #jharkhand pic.twitter.com/xW4HNO5jct
— Live Dainik (@Live_Dainik) May 20, 2024
आचार संहिता के उल्लघंन का आरोप
चतरा लोकसभा सीट क्षेत्र के लातेहार जिले में मतदान केंद्र के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के चुनाव चिन्ह्र लगे पर्ची बांटे जाने का आरोप कांग्रेस और जेएमएम की ओर से लगाया गया है। लातेहार के महुआडांड प्रखंड के मौनीडीह बूथ के गेट के बार बीजेपी कार्यकर्ता बैठकर पार्टी के चुनाव चिन्ह्र और पीएम मोदी की फोटो पर्ची मतदाताओं को बांटा जा रहा है। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इस मामले को सामने आने के बाद चुनाव आयोग और चतरा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी पर निशाना साधा हैै। जेएमएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि चुनाव आयोग ने क्या पूरी तरह से निष्पक्षता से नाता तोड़ लिया है। चतरा डीसी , क्या आपकी जिम्मेदारी नहीं बनती निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाना। भाज पार्टी जीतने के लिए क्या साम दंड भेद के साथ अब किसी भी हद तक गिरने से बाज नहीं आ रही। पर यह जनता का चुनाव है। जनता इसका जवाब अपने वोट से देगी।
पीएम मोदी की तस्वीर लगी पर्ची कैसे बंटी ?
वही दूसरी ओर हजारीबाग से कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए बीजेपी के चुनाव चिन्ह्र और पीएम मोदी की तस्वीर बूथ के पास बांटे जाने का आरोप लगाया है। जेपी पेटल ने पोस्ट कर कहा है कि उनके पास इस तरह की कई शिकायतें आ रही है कि बीजेपी के सिंबल और पीएम की फोटो लगी हुई पर्ची बूथ के पास बांटी जा रही है। उन्होने कटकमदाग के धेनगुरूा पंचायत स्थित बूथ संख्या 166, 167, 168, 169 कथकमसांडी के बूथ संख्या 37, 38, 39, 40 पर पीएम की तस्वीर और बीजेपी का सिंबल लगा हुआ पर्ची मतदाताओं को बांटा जा रहा है। उन्होने चुनाव आयोग के साथ हजारीबाग के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को इस मामले में कार्रवाई करने का आग्रह किया है।