गिरिडीह: गांडेय सीट पर हो रहे उपचुनाव के बीच जेएमएम उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने वोटिंग के बीच गांडेय विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होने ने कई बूथों पर जाकर जायजा लिया। वोट डालने आये कई मतदाओं से भी उन्हे बात की।
Kalpana Soren ने गांडेय में वोटिंग के बीच Hemnat Soren को लेकर किया भावनात्मक पोस्ट, कहा-‘मेरे साथ करोड़ों समर्थक आपके इंतजार में है’
बूथों पर भारी भीड़ से उत्साहित कल्पना सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मै जहां भी जा रही हूं वहां वोटरों की लाइन देखकर बहुत खुशी हो रही है। मुझे ये देखकर अच्छा लग रहा है कि लोग लोकतंत्र के पर्व को बहुत उत्साह के साथ मना रहे है। सुबह 6 बजे से ही लोगों की लाइन लगी हुई है और जो वोटर बाहर नहीं निकले है उनसे भी अपील है कि वो घर से बाहर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करे।
उन्होंने आगे कहा कि मुझे जो महसूस हुआ है कि इस बार मुद्दा गांडेय विधानसभा क्षेत्र में रोड़ की मरम्मती का है। मै भी कई जगहों पर गांव में गई जहां मुझे पहुंचने में बहुत परेशानी हुई। मै चाहूंगी कि मै यहां सड़क को लेकर काम करू। सिंचाई-पीने का पानी की समस्या को लेकर मुझे काम करना है। झारखंड सरकार का जो सिंचाई परियोजना चल रहा हैै, मै मुख्यमंत्री से अनुरोध करूंगी कि उसमें गति लाये, क्योकि हमारे यहां के लोगों को दिक्कत हो रही है। मै जहां भी जाते हूं लोग मुझे कहते है कि यहां एक डिग्री कॉलेज चाहिए क्योकि यहां एक डिग्री कॉलेज नहीं है। मैने नॉमिनेशन के समय में वादा किया है कि मै यहां बच्चियों के लिए महिला डिग्री कॉलेज जरूर अपनी तरफ से खुलवाना चाहूंगी।
हेमंत सोरेन को लेकर कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत जी को जो झारखंड की जनता ने स्नेह दिया है और जो आशीर्वाद दिया है वो अभूतर्पूव है। आज जो हम लड़ाई लड़ रहे है उसमें जनता का पूरा साथ और आशीर्वाद है। आर्शीवाद के रूप में वो ज्यादा से ज्यादा वोट यहां दे रहे है।