डेस्कः सोशल मीडिया पर हर कोई अपना अनुभव या ऐसी चीजों के बारे में वीडियो बना रहा है, जिससे लोगों को सोच बदले। महिलाओं से जुड़े कई मुद्दों पर लोग खुल कर नहीं बोलना चाहते हैं। जैसे लड़कियां बड़े होते-होते खुद से प्राकृतिक प्रक्रियाओं को भी खराब और गलत मानती हैं। ऐसा ही कुछ पीरियड्स यानी मासिक धर्म के साथ होता है। जब बच्चियों को पहली बार पीरियड्स शुरू होते हैं, तो सबसे पहले मां ही उनसे इसके बारे में बात करती है और किसी को न बताने के लिए कहती है।
पिता तो इस बारे में कोई बात ही नहीं करते। मगर कुछ समाज ऐसे भी हैं, जहां इन चीजों को बहुत सहज ढंग से लिया जाता है और बच्चियों को भी सहज महसूस करवाया जाता है। हाल ही में एक ऐसे ही जगह का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें घर की बेटी को पीरियड्स शुरू हो गए तो पूरे घर ने मिलकर जश्न मनाया और घर के मर्दों ने उसके चरणों में पैसे चढ़ाकर माथा टेका।
पति ने होटल में पत्नी को दूसरे पुरुष के साथ पकड़ा, पत्नी के हेकड़ी देख हर कोई हैरानः देखें VIDEO
इंस्टाग्राम यूजर आयुषा (@its_aayushaaa) नेपाल की रहने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, उन्हें पीरियड्स शुरू हो गए। जिसके बाद उनके घर वालों ने नेपाली परंपरा के अनुसार जश्न मनाया और उन्हें गले लगाकर प्यार किया। इसके अलावा घर के मर्दों ने उनके पैरों में पैसे चढ़ाए और फिर माथा भी टेका।
View this post on Instagramलड़की के साथ घरवालों ने मनाया जश्न
इस वीडियो की सबसे प्यारी और खास बात ये है कि घर के बड़े बुजु्र्ग और बच्चे भी उस दौरान शामिल थे। पुरुषों ने आयुषा को गले लगाया। सभी हंसते-बोलते दिखे। आयुषा रो भी रही थीं, मगर सभी उनके साथ प्यार से पेश आए। घर के बुजु्र्ग भी उन्हें दुलार करते नजर आ रहे थे। फिर रस्म में उनके आगे चादर लेकर औरतें खड़ी हो गईं और फिर मर्दों ने पैर पर पैसे चढ़ाए और फिर उनके चरणों में माथा टेका। ये बहुत भावुक करने वाला पल था। आयुषा घर के एक बच्चे के साथ खेलते नजर आ रही हैं।
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने पूछा कि ये किस जगह होता है, जिसपर लोगों ने बताया कि ये नेपाल का वीडियो है। वहीं एक यूजर ने कहा- मेरी मम्मी ने बोला था कि किसी को मत बताना। एक ने कहा कि ये पूरा पल बहुत शुद्ध और सम्मानजनक लग रहा है.।एक ने कहा कि सभी औरतों को इतनी ही इज्जत मिलनी चाहिए। एक यूजर ने कहा कि ये देखकर उसे रोना आ गया।
लीज डीड के लिए मांग रहे थे घूस, बिहार आवास बोर्ड के उपराजस्व अधिकारी 30 हजार लेते गिरफ्तार







