कोडरमाः महाकुंभ जाने की लोगों की बेताबी इस कदर दिख रही है कि वहां पहुंचने के लिए श्रद्धालु कुछ भी करने को तैयार हैं। जिस तरह कल शाम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची और लगभग 18 लोगों की जान चली गई, कमोबेश वही स्थिति इन दिनों कोडरमा स्टेशन पर भी नजर आ रही है। प्लेटफॉर्म से लेकर रेलवे स्टेशन की सीढ़ियों तक, हर जगह क्षमता से अधिक लोग जमा हो रहे हैं, और ट्रेन आते ही अफरा-तफरी मच जाती है।
Watch Video: देखिए किस तरह है अफरा-तफरी
कोडरमा स्टेशन पर है भारी भीड़
दिन हो या रात, श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। प्रयागराज की ओर जाने वाली जो भी ट्रेनें कोडरमा स्टेशन पर पहुंच रही हैं, लोग उसमें सवार होने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। लड़ाई-झगड़ा, धक्का-मुक्की, जबरन ट्रेनों के दरवाजे खोलना, इमरजेंसी विंडो से बोगियों में घुसने की घटनाएं आम हो गई हैं।
जान-जोखिम में डाल कुंभ में जा रहे हैं
सबसे खतरनाक नजारा तब देखने को मिल रहा है जब लोग प्लेटफॉर्म के बजाय दूसरी ओर से जान जोखिम में डालकर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में अगर विपरीत दिशा से कोई ट्रेन आ जाए तो बड़ा हादसा हो सकता है। हालांकि, आरपीएफ समेत अन्य सुरक्षाकर्मी और रेलकर्मी भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को सुरक्षित चढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे भी इसमें पूरी तरह सफल नहीं हो पा रहे हैं।