रांची : दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर झारखंड बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्व सरमा, झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू और कर्मवीर सिंह मौजूद है।
JMM ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, हेमंत सरकार के कार्यकाल पूर्ण होने से पहले चुनाव नहीं कराने का किया आग्रह
इससे पहले रविवार को रांची में बीजेपी चुनाव समिति की बैठक हुई थी इसमें रायशुमारी के बाद क्षण कर आये नामों पर चर्चा की गई और हर विधानसभा क्षेत्र से तीन नेताओं का नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया। इस तय किये नामों पर ही बैठक में चर्चा हो रही है। इसमें बैठक के बाद तय किये गए नामों को बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में लाया जाएगा और माना जा रहा है कि एक हफ्ते के अंदर बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर देगी।