शंघाई/बीजिंग। सियोल जा रही एयर चाइना की एक फ्लाइट में अचानक केबिन में धुआं फैलने से हड़कंप मच गया, जिसके बाद विमान को शंघाई में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। यह घटना शनिवार सुबह फ्लाइट CA139 में हुई, जो हांगझोउ शियाओशान इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सुबह 9:47 बजे दक्षिण कोरिया के इंचियोन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई थी। विमान में कुल 160 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे।
Air China flight CA139 (B-8583), an Airbus A321-232, was en route at FL330 from Hanghzou to Seoul when a thermal runaway of a lithium battery occurred, leading to a fire in an overhead bin. The flight diverted to Shanghai.pic.twitter.com/rEZdFrC2MZ
— Aviation Safety Network (ASN) (@AviationSafety) October 18, 2025
ऊपरी केबिन में रखी बैटरी में अचानक आग
एयर चाइना ने वीबो पर जारी बयान में बताया कि यात्रियों के केबिन लगेज में रखी एक लिथियम बैटरी ने ऊपर रखे ओवरहेड कंपार्टमेंट में अचानक आग पकड़ ली, जिसके बाद गहरा धुआं पूरे केबिन में फैल गया। क्रू मेंबर्स ने तुरंत फायर एक्सटिंग्विशर से आग पर काबू पाया और यात्रियों को सुरक्षित सीट पर बने रहने के निर्देश दिए।
क्रू की सूझबूझ से टली बड़ी दुर्घटना
एयरलाइन के अनुसार, पायलट ने स्थिति को गंभीर मानते हुए तुरंत आपात लैंडिंग की मंजूरी मांगी और विमान को सुरक्षित रूप से शंघाई में उतारा। राहत की बात यह है कि घटना में किसी भी यात्री या क्रू सदस्य को गंभीर चोट नहीं आई। यात्रियों को बाद में वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था के साथ आगे भेजने की तैयारी की गई।
लिथियम बैटरियों पर फिर उठा सुरक्षा सवाल
इस घटना के बाद फिर से एयर ट्रैवल में लिथियम बैटरी की सुरक्षा और नियमों को लेकर चर्चा तेज हो गई है। दुनियाभर में कई एयरलाइंस पहले से ही पावर बैंक, ई-सिगरेट और अतिरिक्त बैटरियों को लेकर कड़े नियम लागू कर चुकी हैं, क्योंकि बैटरियां ओवरहीट होकर आग पकड़ने की उच्च संभावना रखती हैं।







