गिरिडीह :सरिया स्थित हजारीबाग रोड़ स्टेशन के पास वाराणसी से रांची आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया। ट्रेन के रूकने के बाद ही यात्रियों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। मूसलाधार बारिश के बीच यात्री एक एक कर ट्रेन से नीचे उतरे।
ट्रेन के पैंट्री से चिंगारी निकलने के साथ ही जो से विस्फोट की आवाज हुई, ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक लगाया गया, ऐसा होते देख यात्रियों को कुछ समझ नहीं आया और अफरा-तफरी की स्थिति में ट्रेन से उतर गये। मामले की जानकारी मिलते ही स्टेशन के अधिकारी, आरपीएफ स्टॉफ और संबंधित विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, करीब 15 मिनट के बाद चिंगारी पर नियंत्रण पाया गया। चिंगारी बंद होने के बाद ट्रेन को धीरे-धीरे गोमो स्टेशन लाया गया वहां टेक्नीशियन के द्वारा जांच कराई गई।
रेलवे स्टेशन के अधीक्षक एसएन भट्टाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि वाराणसी रांची वंदे भारत के पेंटो में चिंगारी निकल रही थी और कुछ विस्फोट होने की आवाजें सुनाई पड़ रही थी ।इसकी जानकारी होने पर ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को हजारीबाग रोड स्टेशन में रोका. यह घटना सोमवार रात्रि साढ़े आठ बजे की है ।इसके बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर गड़बड़ी को ठीक किया और लगभग पौने नौ बजे ट्रेन को रवाना किया गया।
इस संबंध में रेलवे स्टेशन के अधीक्षक एसएन भट्टाचार्य ने कहा है कि गड़बड़ी को तत्काल ठीक करके ट्रेन को गोमो भेजा गया है ।वहां टेक्नीशियन से गड़बड़ी की जांच कराकर दुरूस्त किया जाएगा ।उन्होंने बताया कि पैंट्री ट्रेन का ऊपरी हिस्सा है, जो बिजली का हाई टेंशन तार के संपर्क में आता है और फिर उससे ट्रेन का परिचालन होता है ।उसी पैंट्री से चिंगारी निकल रही थी।