रांचीः वंदना दादेल को झारखंड का नया गृह सचिव बनाने की मंजूरी दे दी है । कल ही चुनाव आयोग ने झारखंड सहित छह राज्यों के गृह सचिव को हटाने का निर्देश दिया था । आयोग ने राज्य सरकार से तीन नाम मांगे थे जिसके बाद झारखंड सरकार ने तीन नाम जिनमें मनीष रंजन, वंदना दादेल और अबू बकर का नाम चुनाव आयोग को भेजा था । चुनाव आयोग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी वंदना दादेल के नाम पर मंजूरी दी है । बता दें कि इससे पहले अरवा राजकमल को गृह सचिव के प्रभार से चुनाव आयोग ने मुक्त कर दिया था ।
वंदन दादेल को इससे पहले भी गृह सचिव रह चुकी हैं। 5 मार्च को आईएएस अरवा राजमकल को गृह, आपदा प्रबंधन और कारा विभाग के सचिव का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया गया था । राज्य में कई सीनियर आईएएस अफसरों की वरीयता की अनदेखी कर राजमकल को गृह सचिव बनाने के सरकार के फैसले पर तभी से सवाल उठ रहे थे ।
झारखंड में विपक्षी पार्टी बीजेपी ने भी अरवा राजकमल को गृह सचिव का प्रभार सौंपे जाने पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि इतने जूनियर अधिकारी को गृह सचिव की जिम्मेदारी देना उचित नहीं है।