रांची : प्रवर्तन निदेशायल की रांची में छोपमारी दूसरे दिन भी जारी है। ईडी की टीम ने विनोद सिंह के मेन रोड़ स्थित रोस्पा टॉवर के ग्रिड कंसल्टेंट पर छापेमारी की है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम वहां कागजों की जांच पड़ताल कर रही है। ईडी की टीम ने बुधवार को ही विनोद सिंह के ग्रिड कंसल्टेंट को सील कर दिया था।
बुधवार को हुई ईडी की छापेमारी में विनोद सिंह के रातू रोड़ स्थित आवास से 25 लाख रूपये कैश और निवेश से संबंधित कुछ कागजात मिले थे। वही विनोद सिंह के मोबाइल से नेताओं और अधिकारियों के वॉट्सअप चैट भी मिला था। बताया जाता है कि छापेमारी से कुछ देर पहले उनका स्टॉफ राकेश जरूरी कागजात लेकर फरार हो गया था।