डेस्क: उत्तरप्रदेश के हाथरस (Hathras) में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। हाथरस में भोले बाबा सत्संग के दौरान भगदड़ में अबतक 134 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जबकि कई हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए है।घायलों को अलीगढ़ , हाथरस , एटा में घायलों को भर्ती कराया गया है। फुलरई गांव में हुए सत्संग के दौरान हजारों लोग पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान अचानक भगदड़ मच गई और सत्संग में चीख पुकार होने लगी। हादसे में घायल हुए लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है, कई गंभीर रूप से घायल लोगोे को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
Hathras भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है
हाथरस DM आशीष कुमार ने कहा, “… जिला प्रशासन काम कर रहा है। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है और लोगों का इलाज जारी है… डॉक्टरों ने मुझे करीब 50-60 लोगों की मौत का आंकड़ा बताया है… कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति SDM ने दी थी और यह एक निजी आयोजन था… मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है… प्रशासन की प्राथमिकता घायलों और मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद मुहैया कराना है…”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, “जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में मा. मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी, श्री संदीप सिंह जी घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं तथा प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल पर पहुंचने हेतु निर्देशित किया है। ADG, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”
एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ करेंगे मामले की जांच
शासन ने सत्संग में हुई भगदड़ के मामले में एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ की एक टीम जांच के लिए गठित की है। यह टीम हादसे के कारणों की जांच करेगी। एटा एसएसपी राजेश कुमार सिंह का कहना है कि कुल 27 शव पोस्टमार्टम के लिए लाए गए हैं, जिनमें 23 महिलाएं, तीन बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं।
मुख्य सचिव और डीजीपी भी हाथरस रवाना
हाथरस में हुई भगदड़ के बाद बिगड़ी स्थिति को संभालने के लिए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार सिंह भी हाथरस रवाना हो गए हैं। इसके अलावा मंत्री लक्ष्मी नारायण और मंत्री संदीप सिंह भी हाथरस जा रहे हैं।