गयाः महाबोधि मंदिर परिसर से पुलिस ने दो संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। दोनों मंदिर परिसर के अंदर पांच पांडव मंदिर के भीतर रखी धार्मिक पुस्कत को लेकर भागने की कोशिश कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी उत्तरप्रदेश के भदोही जिले के रहने वाले है।
नौ महीने बाद धरती पर लौटी सुनीता विलियम्स, देखें लैंडिंग का रोमांचक VIDEO
महाबोधि मंदिर परिसर में ये घटना तक हुई है जब बौद्ध भिक्षुओं द्वारा बोधगया मंदिर अधिनियम 1949 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे है। प्रदर्शनकारी बोधगया मंदिर अधिनियम 1949 को खत्म करने की मांग कर रहे है। वे मांग कर रहे है कि बौधगया मंदिर प्रबंध समिति के सभी सदस्य बौद्ध हो। महाबोधि मंदिर प्रबंध कारिणी समिति (बीटीएमसी) इस मंदिर के प्रबंधन का जिम्मा संभालती है। वर्तमान में समिति में चार हिंदू और चार बौद्ध सदस्य हैं तथा गया के जिलाधिकारी इसके अध्यक्ष हैं। यह व्यवस्था अधिनियम के अनुसार 1949 से लागू है।
इस घटना पर गया के डीएम और समिति अध्यक्ष त्यागराजन एसएम ने कहा कि दो लोग अचानक महाबोधि मंदिर परिसर के अंदर पांच पांडव मंदिर में घुस गए और वहां रखी एक धार्मिक पुस्तक लेकर भागने की कोशिश की। दोनों नारे भी लगा रहे थे।सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तुरंत पकड़ लिया,लेकिन वे भिक्षु नहीं हैं।