डेस्कः ब्रिटेन में एक चौंकाने वाली घटना में मिलिट्री हेलीकॉप्टर में दो सैनिकों को सेक्स करते हुए पाया गया। घटना के समय दोनों सैनिक नशे में थे। यूके मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार एक सैन्य प्रशिक्षण क्षेत्र में मिलिट्री के अपाचे हेलीकॉप्टर में कुछ असामान्य हरकतें देखी गई। इसके बाद वहां के कर्मचारियों ने इसकी जांच करने का फैसला किया और जब वह हेलीकॉप्टर के पास गए तो भौचक्के रह गए।
उन्होंने पाया कि वहां दो सैनिक अंदर शारीरिक संबंध बना रहे थे। कथित तौर पर ब्रिटिश सैनिक उस समय नशे में थे। मिरर की रिपोर्ट के अनुसार मिलिट्री हेलीकॉप्टर की कीमत 8.5 मिलियन यूरो यानी तकरीबन 75 करोड़ रुपये है और वह 30 मिमी तोप और हेलफायर मिसाइलों से लैस था। उस वक्त ग्राउंड स्टाफ मिलिट्री हेलीकॉप्टर की सर्विसिंग कर रहे थे। तभी रात के समय अचानक उन्होंने रोटर में कुछ असामान्य गतिविधि देखी।
ईडी का खुलासाः कांके के पूर्व सीओ दिवाकर ने 43 एकड़ जमीन की जमाबंदी के लिए लिए 3.50 करोड़
अंदर से आ रही थीं अजीबोगरीब आवाजें
स्टाफ ने हेलीकॉप्टर से अजीबोगरीब आवाजें भी सुनीं और जब उन्होंने यह देखने का फैसला किया कि ऐसा क्यों हो रहा है तो उन्होंने पाया कि दो सैनिक, अर्धनग्न अवस्था में, हेलीकॉप्टर के पीछे के कॉकपिट में नशे की हालत में संबंध बना रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार उस वक्त पुरुष सेना की वर्दी में ही था, वहीं महिला नागरिक पोशाक में थी।
यूके मीडिया की रिपोर्ट में सैन्य विमानन प्राधिकरण के हवाले से बताया गया कि पकड़े जाने के बाद दोनों सैनिकों को हेलीकॉप्टर से बाहर आने और कपड़े पहनने के लिए कहा गया। रिपोर्ट में कहा गया, ‘यह स्पष्ट हो गया कि पीछे के कॉकपिट में दो लोग यौन संबंध बनाने में लगे हुए थे। दोनों कमर से नीचे तक नग्न थे। पुरुष वर्दी में और महिला नागरिक पोशाक में।’
बकरे की बोटी नहीं मिलने पर भाजपा सांसद के कार्यालय में बवाल, जमकर चले लात घूंसे
नशे में थे दोनों सैनिक
इसमें कहा गया कि दोनों सैनिक सेवारत थे। दोनों घटना के समय नशे में भी थे। जिस हेलिकॉप्टर में वे पकड़े गए, वह आर्मी एयर कॉर्प्स के 653 स्क्वाड्रन का था, लेकिन वे एक अलग सेना यूनिट का हिस्सा थे। सन की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 2016 में नॉर्थम्बरलैंड के ओटरबर्न रेंज में हुई थी। हालांकि, हाल ही में एक तकनीकी खराबी के कारण यह सार्वजनिक हो गई। कथित तौर पर बाद में एयर क्रू को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि भविष्य में हेलिकॉप्टर लॉक और सुरक्षित रहें।
उत्तर बिहार में घने कोहरे की आशंका, सीजन में पहली बार जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट