Bihar Weather: बिहार के 19 जिलों में शनिवार को मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में धुंध और कुहासे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ठंड के इस सीजन में पहली बार राज्य में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
वाहन चालकों और अन्य लोगों से देर रात और सुबह के समय सड़क पर निकलते समय और खेतों में काम करते समय सावधानी रखने की अपील की गई है। राज्य में सुबह और शाम के समय ठंड का भी एहसास होने लगा है।
बिहार में पांचवीं की छात्रा से शादी कर रहा था 35 साल का शख्स, पहुंची पुलिस और फिर…
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को 19 जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की आशंका है। इनमें से 12 जिलों के एक या दो स्थानों पर बहुत घटना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 7 अन्य जिलों में मध्यम से घने स्तर का कुहासा छाए रहने की आशंका है। शेष जिलों में सुबह के समय हल्के स्तर का कोहरा या धुंध छाई रहेगी।
कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो जाती है, जिससे हादसों का खतरा बना रहता है। शुक्रवार को पछुआ हवाओं की रफ्तार बढ़ने से राज्य भर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई। इस कारण अब हल्की ठंड महसूस होने लगी है।
बिहार के इन जिलों में आज बहुत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट-
पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, किशनगंज, सुपौल और अररिया।
इन जिलों में आज कोहरे का येलो अलर्ट-
सारण, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार।
ईडी का खुलासाः कांके के पूर्व सीओ दिवाकर ने 43 एकड़ जमीन की जमाबंदी के लिए लिए 3.50 करोड़