गिरिडीहः धनवार विधानसभा सीट से एक बड़ी खबर सामने आई है। गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ निर्दलीय उम्मीदवार निरंजन राय के घर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि निरंजन राय बीजेपी की सदस्यता लेंगे । उन्होंने हिमंता की बात मान ली है और वे बीजेपी के लिए काम करेंगे ।
बीजेपी के लिए निरंजन राय क्यों हैं अहम?
धनवार विधानसभा सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं क्योंकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी यहां से उम्मीदवार हैं। ऐसे में यह सीट भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गई है। लेकिन भाजपा के लिए मुश्किल तब बढ़ गई जब बाबूलाल मरांडी के करीबी माने जाने वाले निरंजन राय ने इस सीट से निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया।
निरंजन राय की पकड़ है मज़बूत
निरंजन राय एक कॉन्ट्रेक्टर और समाजसेवी हैं । बताया जाता है कि इनकी क्षेत्र में अच्छी पकड़ है। भूमिहार जाति से आने वाले निरंजन की लोकप्रियता के कारण माना जा रहा है कि उनकी उम्मीदवारी बीजेपी को सीधा नुकसान पहुंचा सकती है। इसी कारण जैसे ही निरंजन ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की, गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे उन्हें मनाने पहुंचे। हालांकि बात नहीं बनी और निरंजन ने नामांकन दाखिल कर दिया।
अब जब निरंजन राय चुनाव मैदान में उतर चुके हैं और जनता का समर्थन भी मिलने लगा है, भाजपा की चिंता और बढ़ गई है। ऐसे में पार्टी की ओर से उन्हें मनाने के प्रयास लगातार जारी हैं।