रामगढ़ः हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल और गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी गुरूवार को सोसों कला गांव पहुंचकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान हुए पथराव के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर दोनों सांसद धरने पर बैठ गए। मूर्ति विसर्जन पथराव मामले में पुलिस ने 15 दिनों के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया था लेकिन अबतक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज एनडीए के दोनों सांसद अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए।
हेमंत सोरेन से राज्यपाल ने जताई हजारीबाग की घटना पर चिंता, PESA को लागू करने का भी दिया निर्देश
धरने पर बैठने के बाद सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि राज्य की तुष्टीकरण नीति और रामगढ़ के गोला में सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान सोसों कला गांव में पथराव करने वाले आरोपियों की अबतक गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर धरना दे रहे है। पुलिस ने उस समय कहा था कि 15 दिनों के अंदर आरोपियों को पकड़ा जाएगा लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस घटना को हमने लोकसभा में भी उठाया था और हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था। अब तक कार्रवाई नहीं हुई है इसलिए डाकबंगला स्थित धरनास्थल पर हम लोग बैठ गए है।