धनबादः जिले के व्यवसायिक जगत में शनिवार सुबह शोक की लहर दौड़ गई। राजगंज के डोमनपुर के पास हुई भीषण सड़क दुर्घटना में धनबाद के दो प्रमुख कारोबारियों के इकलौते पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान साहिल कृष्णानी और अनमोल सिंह के रूप में हुई है।

रामगढ़ में बड़ा हादसाः CCL के करमा प्रोजेक्ट सुगिया में चाल धंसा, 3 की मौत, 5 अब भी फंसे
साहिल कृष्णानी, धनबाद में प्रतिष्ठित रेमेंड्स शोरूम के मालिक विशाल कृष्णानी का इकलौता पुत्र था, जबकि अनमोल सिंह, मोटर पार्ट्स व्यवसाय से जुड़े हर्दियाल सिंह का बेटा था। दोनों युवक कोलकाता में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे थे और शुक्रवार को ही धनबाद लौटे थे।

बिहार के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की पटना में गोली मारकर हत्या, बेटे की 7 साल पहले हो चुकी है हत्या
समाजसेवी शांतनु चंद्रा ने बताया कि सुबह में मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे राजगंज के पास उनकी कार पलट गई। बताया जा रहा है कि घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। इधर दोनों बच्चों की मौत होने की सूचना के बाद आनन फानन में परिजन snmmch पहुंचे। Snmmch में शुभचिंतको का ताँता लगा रहा। धनबाद के कई व्यवसायी भी सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे। परिजनों का रों – रों कर बुरा हाल रहा।फिलहाल दोनों युवकों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।







