पटनाः बिहार के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की अपराधियों ने उनके घर के पास ही गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। सात साल पहले गोपाल खेमका के बेटे की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
सिवान में 6 लोगों पर फायरिंग, तीन की मौके पर ही हुई मौत; तेजस्वी यादव का सरकार पर आरोप
शुक्रवार रात गांधी मैदान थाना क्षेत्र के बदमाशों ने गोपाल खेमका पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। घायल अवस्था में उन्हे मेडिवर्सल अस्पलात में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका पटना के कई सामाजिक संगठनों से जुड़े थे। इससे पहले 20 दिसंबर 2018 को हाजीपुर इंडस्ट्र्रियल एरिया में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार भी किया था लेकिन हत्या के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया। इस मामले में पुलिस ने जिस मस्तु सिंह को गिरफ्तार किया था उसकी भी हत्या कर दी गयी।
बिहार में BJP जिलाध्यक्ष की गोद में बार बाला, ऐ मिसिर जी… गाने पर खूब हुई मस्ती, VIDEO हुआ वायरल
मिली जानकारी के मुताबिक गोपाल खेमका अपनी गाड़ी से गांधी मैदान राम गुलाम चौक स्थित घर के समीप उतर रहे थे। इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी। इस घटना के बाद पटना पुलिस के सभी वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पुलिस छानबीन कर रही है। सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों की पहचान और तलाश में पुलिस जुट गई है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
बिहार में चुनाव से पहले कांग्रेस 5 लाख महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटेगी, कवर पर राहुल गांधी की फोटा, BJP ने बोला हमला
पप्पू यादव ने जताई नाराजगी
इस घटना के बाद मौके पर सासंद पप्पू यादव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारवालों से मुलाकात की। पप्पू यादव इस दौरान खासा नाराज दिखे कि सूचना देने के बाद भी काफी देर बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जबकि लोकल थाना घटनास्थल से काफी करीब है। इस घटना को लेकर पप्पू यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर तस्वीरों को शेयर करते हुए एक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा, ‘बिहार में महा गुNDAराज। राजधानी पटना में गांधी मैदान के पास राज्य के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका जी की हत्या! शर्म से डूब मरो सरकार! बिहार पुलिस को चुल्लू भर पानी में नाक रगड़ कर आत्महत्या कर लेना चाहिए।’
इस बच्चे को क्या दिलासा दूं? सात साल
पहले गोपाल खेमका जी के पुत्र गुंजन
खेमका की हत्या हुई थी, उन्हें न्याय का भरोसा
दिलाने गया था। अगर उस वक्त सरकार
अपराधियों की साझीदार न बनकर, उनके
ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई करती तो आज
गोपाल खेमका जी की हत्या न होती!
जैसे ही सूचना मिली मैं वहां… pic.twitter.com/3i4zEoqc5f
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) July 4, 2025