पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जोड़ तोड़ की राजनीति और दलबदल शुरू हो गया है। बीजेपी के पूर्व नेता और यूट्यूबर मनीष कश्यप जल्द ही प्रशांत किशोर के साथ नजर आएंगे। 23 जून को मनीष कश्यप जनसुराज पार्टी की सदस्यता लेंगे। बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद जनसुराज में मनीष कश्यप ने शामिल होने का फैसला लिया है।
बिहार के सदर अस्पताल से हो रहा था सेक्स रैकेट का संचालन, सुरक्षा गार्ड ने पकड़ा तो खुल गया राज
इससे पहले मनीष कश्यप ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह से मुलाकात की थी और उनकी मां से आशीर्वाद लिया था। इस तस्वीर के सामने आने के बाद ये कयास लगाया जा रहा था कि मनीष कश्यप और पवन सिंह एक साथ आ सकते है और विधानसभा का चुनाव एक साथ लड़ सकते है। लेकिन इसी बीच उनके प्रशांत किशोर के साथ जुड़ने की खबर आ गई। माना जा रहा है कि वो जनसुराज के टिकट पर चंपारण के चनपटिया सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते है।
बिहार के गोपालगंज में जहरीले सांप खौफ, एक दिन में 13 लोगों को डंसा, दो महिलाओं की अब तक हुई मौत
7 जून को मनीष कश्यप ने बीजेपी छोड़ने का एलान किया था। पटना पीएमसीएच में अपनी पिटाई से आहत मनीष कश्यप का बीजेपी से मोहभंग हो गया। 2024 में लोकसभा चुनाव के समय मनीष कश्यप ने बीजेपी की सदस्यता ली थी। पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के जनसुराज से जुड़ने, पूर्व सांसद पप्पू सिंह के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद प्रशांत किशोर की पार्टी में मनीष कश्यप के रूप में तीसरा बड़ा नाम जुड़ रहा है।
JDU महानगर अध्यक्ष से मांगी गई रंगदारी, हर महीने एक लाख रुपये देने की डिमांड
मनीष कश्यप ने कहा है कि उनकी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं, बल्कि बिहार की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था से है। “मैं उस कुर्सी से लड़ रहा हूं, जिस पर बैठकर आम आदमी को लूटा जा रहा है।”अब मनीष कश्यप जन सुराज के टिकट पर चनपटिया से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। उनका दावा है कि वे किसी भी पार्टी की कठपुतली नहीं बनेंगे। “अब मैं खुलकर जनता के मुद्दे उठाऊंगा और राजनीति को सेवा का माध्यम बनाऊंगा.”