रांचीः गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड़ स्थित ओम नगर में रहने वाले जदयू महानगर अध्यक्ष अखिलेश कुमार राय से रंगदारी मांगी गई है। अपराधियों ने उन्हे फोन कर प्रत्येक महीना एक लाख रुपया देने की रंगदारी मांगी है। इसके साथ ही रांची में अधिवक्ता शैलेश कुमार सिंह से सौरभ सिंह नाम के व्यक्ति ने भी रंगदारी की डिमांड की है। दोनों ही पीड़ितों ने इसको लेकर गोंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बिहार में डबल मर्डर, मुखिया और वार्ड सदस्य प्रतिनिधि को गोलियों से भूना
अखिलेश राय ने थाने में जो प्राथमिकी दर्ज कराई है उसमें कहा गया है कि सुबह 11.17 मिनट पर हमारे मोबाइल पर 7739983967 नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम डैम साइड निवासी सौरभ सिंह बताते हुए कहा कि बहुत माल कमाए हो। अगर कांके रोड़ में रहना है तो हर महीने एक लाख रुपया रंगदारी देनी होगी। फोन करने वाले ने यह भी कहा कि जल्द ही पैसा देने के लिए खबर करेंगे। पैसा नहीं देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी गई है। यह भी कहा गया है कि अगर उसके खिलाफ केस किया तो तीन दिनों के अंदर अंजाम भुगतना होगा। धमकी दिए जाने के बाद जदयू रांची महानगर अध्यक्ष ने जान की सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई है।
NTPC RRB परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप, रांची के सेंटर का VIDEO हुआ वायरल
वहीं अधिवक्ता शैलेश कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को दिन के करीब 11.30 बजे उनके दोस्त सन्नी कुमार पाठक के मोबाइल पर धमकी भरा कॉल अया। कॉल पतरा गोंदा, डैम साइड के रहने वाले सौरभ सिंह ने किया था। सौरभ सिंह ने फोन पर अधिवक्ता और उसके दोस्त को आदेश दिया कि बुधवार तक 10 लाख रुपये उसके भाई शिवम सिंह तक पहुंचा दे, रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। कहा कि तुम्हारा दोस्त राजेश मुंडा तो मेरे गोली मारने से बच गया था, लेकिन तुम लोग नहीं बच पाओगे। गोंदा पुलिस दोनों ही मामलों की जांच में जुट गई है