गिरिडीह: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर में एक घर के अंदर देररात जबदस्त धमाका हुआ। इस घटना में परिवार के छह लोग झुलस गए और एक महिला की मौत हो गई। व्लास्ट के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
रिम्स में देर रात मेडिकल स्टूडेंट पर हमले से मचा हड़कंप, ICU में भर्ती; जानें पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, शीतलपुर में उमेश दास नाम के शख्स के घर रात में सब लोग जब गहरी नींद में थे उस समय करीब दो बजे जोरदार धमाका हुआ। ब्लास्ट इतना जबदस्त था कि घर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उमेश दास, उमेश की पत्नी सबिता देवी, पुत्र संदीप, सन्नी, बेटी लक्ष्मी, सास बेदन्ति देवी और ससुर बुरी तरह से झूलस गए, जिसमें बेदन्ति देवी की मौत हो गई. घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई। वहीं, लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।
