गिरिडीह : झारखंड और देश के बड़े कारोबारियों में गिने जाने वाले सुरेश जालान इन दिनों अपने नये शौक के लिए चर्चा में है। सुरेश जालान ने 90 करोड़ रुपये की लागत से अपने लिए प्राइवेट जेट विमान स्वीट्जरलैंड से मंगवाया है।
रात में सोने के दौरान घर में हुआ जोरदार धमाका: महिला की मौत, परिवार के छह लोग झुलसे
देश के अमीर कारोबारियों में 299वां स्थान रखने वाले सुरेश जालान ने 10 सीटों वाली इस प्राइवेट जेट से सिंगापुर के लिए गिरिडीह हवाई अड्डा यानि बोरो एयरोड्रम से पहली उड़ान भरी। झारखंड के सबसे बड़े कार्बन रिर्सोस कंपनी के मालिक सुरेश जालान ने गणतंत्र दिवस के मौके पर विमान की पूजा की और विदेश यात्रा पर विमान से निकल गए।
रिम्स में देर रात मेडिकल स्टूडेंट पर हमले से मचा हड़कंप, ICU में भर्ती; जानें पूरा मामला
सुरेश जालान की कंपनी कार्बन रिसोर्सेज कार्बनयुक्त कच्चा माल बनाती है ।इनका कारोबार भारत के 5 राज्यों में फैला हुआ है। दावा है कि कंपनी भारत में इलेक्ट्रोड पेस्ट की सबसे बड़ी और एकमात्र उत्पादक है, जिनकी क्षमता दो स्थानों पर 120,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष है। इसके अलावा, कंपनी कैल्सिनेड पेट्रोलियम कोक, इलेक्ट्रिकली कैल्सिनेड एन्थ्रेसाइट, रैमिंग पेस्ट, कार्ब्युराइज़र और इंजेक्शन कार्बन भी बनाती है।